SIS के कर्मियो ने ही रची थी रूपए गायब करने की साजिश
किशनगंज /सागर चन्द्रा
कैश वैन से दो करोड़ रूपये लूट मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पूर्व शनिवार को सदर अस्पताल में सभी आठ आरोपियों का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच किया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि किशनगंज पुलिस ने गत 13 सितंबर को घटित घटना के 72 घंटे के भीतर घटना में शामिल आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही लूट की 60 लाख रुपये सहित घटना में प्रयुक्त तीन बाईक, चार मोबाईल को भी जब्त किया है। बंगाल पुलिस की असहयोग के बावजूद भी किशनगंज पुलिस मामले का सफल उदभेदन करने में सफल रही। उल्लेखनीय है कि एसपी इनामुल हक मेगनू ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले के उदभेदन के लिए अपने ही नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने जब चालक जमील अख्तर से कड़ाई से पुछताछ की गयी तो उसने सारा राज उगल कर रख दिया। साथ ही साजिश में शामिल सभी बदमाशों के नामों का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित कालूगांव निवासी सुकरूद्धीन के घर 15 दिन पूर्व लूट की योजना बनायी गयी थी। बदमाशों की योजना थी कि किशनगंज सीमा से कैश वैन जैसे ही डीजल लेने के लिए बंगाल सीमा में प्रवेश करेगी, वैसे ही कैशवान से रूपये अपने साथियों को सोंप दिया जायेगा और पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट का शक्ल दे दिया जायेगा।
पूछताछ के दौरान चालक ने अपने पैंट में छुपाकर रखे एक सीम को निकाल कर पुलिस को दिया और बताया कि इस सीम का प्रयोग साजिश को सफल बनाने के लिए किया गया था। घटना से पूर्व इसी सीम से बातचीत करते हुए आठ बदमाश चार बाईक से शहर के गांधी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा पहुंचे। किशनगंज से जैसे ही कैश वैन निकली बदमाश चालक से लगातार लोकेशन लेते रहे और चकुलिया थाना क्षेत्र में कैशवान का इंतेजार करते रहे। खगडा एटीएम में कैश डालने के पश्चात कैश वैन डीजल लेने के बहाने चकुलिया थाना क्षेत्र के बेलान स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंची। चालक ने एन एच 27 पर ही योजनानुसार कैश वैन से सारे रूपये निकालकर अपने साथियों को दे दिया।
पुलिस ने जमील के बयान, सूचना संकलन और तकनिकी अनुसंधान के आधार पर बंगाल के ग्वालपोखर थाना के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर घटना में शामिल आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 60 लाख रूपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा किशनगंज का मूहर लगा पर्ची, घटना में प्रयुक्त तीन बाईक एवं चार मोबाईल को जप्त कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों में ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी चालक जमील अख्तर पिता अजीजुर रहमान, दक्षिण छिप्पी गांव निवासी कुर्बान अली पिता जैनाल, कालूगांव निवासी सुरूद्दीन पिता अब्दुल करीम, साहपुर निवासी मुजम्मिल पिता अजीजुर्रहमान और जागीरबस्ती निवासी सुल्तान अहमद पिता कमरूद्दीन के साथ साथ चाकुलिया थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी गनमैन गुलजार हुसैन पिता अजीजुर रहमान, रघुनाथपुर बारसोई निवासी विनय कुमार मंडल पिता राजकुमार मंडल, दशरथ राउत पिता कल्याण राउत शामिल है।