कैमूर :न्यू कामना महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहुत जल्द बिहार में बजट में मिलेंगे वाहन

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शनिवार को भभुआ शहर समेत पूरे जिले में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गई। इसी क्रम में मोहनिया शहर में स्थित न्यू कामना महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कंपनी से आए अधिकारी इस पूजा में शामिल हुए । इस अवसर पर न्यू कामना महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के प्रोपराइटर तरुण सिंह मौजूद रहे। कंपनी से आए पदाधिकारी तन्मय सक्सेना से मीडिया के द्वारा यह पूछा गया कि बिहार के लोग बिहार के बजाय उत्तर प्रदेश से ज्यादा ट्रैक्टर की खरीदारी करते हैं।

वाहन खरीदने वाले लोगों का कहना है कि बिहार के बजाय उत्तर प्रदेश में वाहन खरीदने में काफी सहूलियत होती है। उत्तर प्रदेश में वाहन की खरीदारी करने पर वाहनों का परमिट बहुत कम समय में बन जाता है। मगर बिहार में वाहन की खरीदारी करने पर बहुत जल्द परमिट नहीं बनता। यहां तक की बिहार की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में कम बजट में वाहन की खरीदारी हो जाती है।

इन सभी बातों को सुनकर महिंद्रा कंपनी से आए उच्च अधिकारी तन्मय सक्सेना ने कहा कि यह बात सही है इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए बहुत जल्द इस समस्या से लोगों को निजात दिलाया जाएगा। और कम बजट में बिहार में वाहन की खरीदारी होगी।
इस मौके प जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कैमूर बंटी सिंह, जिला परिषद सदस्य गोल्डेन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कैमूर :न्यू कामना महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

error: Content is protected !!