सर्प के काटने से एक महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में सर्प के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कबिलासपुर गांव निवासी संतोष शर्मा की पत्नी ममता देवी उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव निवासी संतोष शर्मा की पत्नी ममता देवी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे अपने घर में बने अलमीरा में कुछ सामान रखने के लिए गई .

तभी उसमे पहले से घात लगाए बैठे हुए सपने में काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के सकलडीहा बाजार इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा शव को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

सर्प के काटने से एक महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!