पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत,13 लोगो को कुत्ते ने काटकर किया घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /प्रतिनिधि


दिघलबैंक प्रखंड के डोरिया, पांच गाछी एवं पदमपुर में पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। मालूम हो की खबर लिखने तक कुल 13 लोगों पर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया है। पिछले सप्ताह से ही पागल कुत्तों के द्वारा काटने की घटना काफी तेजी से बढ़ी है।

शनिवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में 13 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी मरीज का समुचित उपचार करते हुए लाभ के लिए घर भेज दिया गया है। लेकिन प्रखंड वासियों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है कि पागल कुत्तों के हमले से स्वयं एवं अपने पशुओं को कैसे बचाया जाए।

फोटो साभार इंटरनेट

पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत,13 लोगो को कुत्ते ने काटकर किया घायल

error: Content is protected !!