किशनगंज /सागर चन्द्रा
विगत दिनों से जारी भारी बारिश के कारण किशनगंज सहित आसपास के इलाकों में सर्पदंश की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। शनिवार को सदर अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित एक महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने के कारण कानकी निवासी 50 वर्षीय आरती सरकार पति माधव सरकार की जान बच गई।
उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। इसके बावजूद भी अस्पताल कर्मी उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। वहीं परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह वह खाना बनाने के लिए लकड़ी लाने के लिए जलावन घर गई थी। जहां वह विषधर का शिकार बन गई।
Post Views: 137