रेलवे स्टेशन से एक वृद्ध का शव बरामद,फैली सनसनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान मृतक के पास से बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान आनंद नगर सिवान निवासी मो.हनीफ के रूप में हुई है।

स्टेशन परिसर में मो.नासिर के रूप में की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक विगत कई दिनों से स्टेशन परिसर में भीख मांग कर किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहा था। लेकिन हाल के दिनों से वह बीमार रह रहा था। लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि शायद बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई है।रेल पुलिस की सूचना पर पीएफआई के सदस्यों ने शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

रेलवे स्टेशन से एक वृद्ध का शव बरामद,फैली सनसनी

error: Content is protected !!