सुढ़ी समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है – महासेठ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

पूर्व विधान पार्षद सह अध्यक्ष मानवाधिकार समिति श्री सुमन कुमार महासेठ का फारबिसगंज आगमन पर शौण्डिक संघ , सुढ़ी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं संघ के कार्यकारी सदस्य अभिषेक नीरज एवं राजद के जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के नेतृत्व में मंडल होंडा के ग्राउंड में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सुमन कुमार महासेठ उपस्थित रहे ।संघ के प्रतिनिधि मंडलों को अपने संबोधन में कहा सुढ़ी समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई बंधुआ मजदूर नहीं है , न सुढी समाज को किसी राजनीतिक दल की जरूरत है ।आज के बदलते परिवेश में जिस तरह से आज राजनीतिक दिशा और दशा बदल रही है ऐसे समय में हर एक राजनीतिक दल को सुढ़ी समाज की जरूरत है।

उन्होंने कहा की हमारे समाज के लिए जो राजनीतिक दल महत्वपूर्ण कदम उठाएगा,आने वाले दिन में हमारा समाज उसी राजनीतिक दल को पूर्ण समर्थन करेगी न कि किसी दल के पीछे घूमने का काम करगी, आज के महत्वपूर्ण बैठक में संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, संघ के मार्गदर्शक हरगोविंद रावत, जनार्दन दास पारखी, संघ के उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मंडल, संघ के कार्यकारी सदस्य राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्व, मंडल होंडा के प्रोपराइटर अभिषेक नीरज, राजकुमार पूर्वे,अजय कुमार पूर्वे,पप्पू नायक, सुबोध गुप्ता, राजेश रोशन आदि उपस्थित थे।

सुढ़ी समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है – महासेठ

error: Content is protected !!