खोरीबाड़ी/नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब मात्र तीन दिन शेष बचे हैं।आगामी 26 जून को पंचायत चुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार जोर कर दिया है। सभी राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत भी झोंक दी है।इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा गृह राज्य मंत्री , युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा कूचबिहार जिले के भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक ने सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान वे नक्सलबाड़ी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक ने महकमा प्रत्याशी दिलीप बारोई के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। निशीथ प्रमाणिक ने नक्सलबाड़ी पानीघाटा से शुरू होते होकर बाबूपाड़ा से नक्सलबाड़ी बाजार तक चुनाव प्रचार किया और लोगों से उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जीताने के लिए आग्रह किया। मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद लोगों ने जिस तरह बीजेपी को समर्थन दिया है। उसी तरह सिलीगुड़ी महकमा व पंचायत पर भाजपा का ही बोर्ड बनेगा ।उन्होंने कहा जीतने के बाद महकमा में भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त बोर्ड बनाएगी ।
उन्होंने कहा हमलोग जहां चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं वहां की जनता बीजेपी को ही आशीर्वाद कर रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस की सरकार हर नौकरी से लेकर हर चीज चोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस नेता व राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के शिक्षक भर्ती घोटाले में शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी की पुत्री अंकिता अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया । वहीं इस दिन उन्होंने खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के पानीटंकी , बतासी , अधिकारी और पीडब्ल्यूडी मोड़ इलाके का भ्रमण किया। इससे पूर्व उन्होंने बतासी बलायझोड़ा स्थित बड़ाकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया। इसके बाद उन्होंने इलाकों भ्रमण करते हुए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया । इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से मतदान करने के लिए आग्रह किया ।