कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के 2022 के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिला चयन समिति के द्वारा आवेदन अग्रसारित करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है।जिसमें बताया गया है शिक्षकों द्वारा सेल्फ नॉमिनेशन के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन एमएचआरडी के वेबसाइट पर करना होगा। जिसके लिए 20 जून तक तिथि निर्धारित की गई है। जिला चयन समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन को राज्य चयन समिति के पास अग्रसारित करना होगा।
इसके लिए भारत सरकार के द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार जिला चयन समिति के सदस्य के रूप में डीईओ राज्य चयन समिति के सदस्य एवं डीएम द्वारा नामित रेपुटेड एकैडमीशियन होंगे। शिक्षकों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय टीम द्वारा किया जाएगा। इसके बाद इवैल्यूएशन और मार्किंग करते हुए शिक्षकों का नाम चयन कर शिक्षकों के विजिलेंस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन आवेदन राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा।शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का उद्देश्य देश के कुछ श्रेष्ठ शिक्षकों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान को पहचानना व सराहना है यह पुरस्कार ऐसे होना तथा कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
फोटो साभार इंटरनेट