रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर महुअरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर तक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा लेकिन किसी के द्वारा युवक की पहचान नहीं की जा सकी।






इसके बाद वहां उपस्थित लोगों के द्वारा घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। युवक काला गुलाबी टी-शर्ट ब्लॉवर एवं दाहिने हाथ की अंगुली में कछुआ की अंगूठी पहने हुए है। युवक के सर में गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई है। हालाकि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।






[the_ad id="71031"]

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मौत

error: Content is protected !!