किशनगंज /संवाददाता
जिले के 26वे डीएम के रूप में श्री श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। आपको बता दें कि बीते शनिवार को बड़े पैमाने पर बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था। किशनगंज के तत्कालीन जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को कृषि विभाग के निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है।मालूम हो की वर्तमान डीएम इससे पूर्व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निदेशक थे ।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि जिले के विकास के लिए जो भी जरूरी कदम है वह सभी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगो को मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही कहा की विधि व्यवस्था ठीक रहे एवम स्वास्थ्य ,शिक्षा सहित अन्य मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।वही कहा निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर को जल्द शुरू करवाया जायेगा और जो भी सुझाव प्राप्त होंगे उस आधार पर कार्य किया जाएगा।श्री शास्त्री ने कहा की आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार पर भी उनका फोकस रहेगा ।