किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से तस्करी कर ले जाये जा रहे 50 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब को ऑटो में बने तहखाने में छिपाकर दालकोला से पुर्णिया ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग के टीम की नजरों से बच ना सका।
रविवार अल सुबह घटित घटना के बाद जब्त ऑटो और तस्करों को उत्पाद विभाग के कार्यालय लाया गया और उनसे कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुर्णिया जिले के मरंगा निवासी संजीत दास, अशोक दास और चंदन यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट के समीप घात लगाकर बैठ गई थी। इसी दौरान टीम की नजर दालकोला की दिशा से तेजरफ्तार आ रही ऑटो पर पड़ी। टीम के द्वारा रूकने का इशारा करते ही चालक ने ऑटो की रफ्तार और तेज कर दी और फरार होने लगा। जिससे टीम का शक गहरा गया। टीम के सदस्यों ने पीछा कर ऑटो को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ऑटो के तहखाने में छिपा कर रखे शराब की खेप के बरामद होते ही ऑटो सवार तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।