बहन के ससुराल घूमने पहुंची नाबालिग को झांसा देकर युवक ने पहुंचा दिया देह व्यापार की मंडी,चंडीगढ़ से हुई बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी बहन के ससुराल घूमने गई नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा भगा ले जाने और दुष्कर्म के बाद उसे मात्र दो लाख रुपये में देहव्यापार की मंडी में बेच दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उसवक्त हुआ जब चंडीगढ़ स्थित देहव्यापार की मंडी में पीड़िता ने एक ग्राहक से मदद की गुहार लगाई। वहीं उस सज्जन व्यक्ति ने चंडीगढ़ पुलिस की मदद से पीड़िता को देहव्यापार के दलदल से बाहर निकाल कर उसके परिजनों को घटना जानकारी दी। पीड़िता के बरामदगी की जानकारी मिलते ही परिजन चंडीगढ़ पहुंच गए। जबकि चंडीगढ़ पुलिस ने पीड़िता को परिजनों के हवाले कर दिया।






पीड़िता को मृत मान चुके परिजन उसे साक्षात जीवित देख अपने आंसू रोक ना सके। बहादुरगंज थाना में पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गत 12 मार्च को पीड़िता अपने बहन की ससुराल गई थी। जहां धनगढ़ा गांव निवासी सलमोर ने उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया और शादी करने का झांसा देकर भगा कर पंजाब ले गया। जहां कई दिनों तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म के बाद सलमोर ने मात्र दो लाख रुपये में पीड़िता को चंडीगढ़ की बदनाम गली में बेच दिया गया। जहां उससे जबरण देहव्यापार का धंधा करने का दबाव बनाया जाने लगा।

पीड़िता के द्वारा इंकार किये जाने पर उसे तरह तरह की यातनाएं दी जाने लगी। लगातार शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के बाद पीड़िता टूट कर बिखर गई। प्रत्येक दिन वहशी उसके जिस्म को नोंचने लगे। जबकि पीड़िता इसे अपनी नियती मानकर चुपचाप सारे दुख सहती रही। फिर एक दिन एक सज्जन व्यक्ति फरिस्ता बनकर उसके पास पहुंचा। पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद उसने चंडीगढ़ पुलिस की मदद से पीड़िता को देहव्यापार के दलदल से बाहर निकाला।




बहन के ससुराल घूमने पहुंची नाबालिग को झांसा देकर युवक ने पहुंचा दिया देह व्यापार की मंडी,चंडीगढ़ से हुई बरामद

error: Content is protected !!