किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय आरपीएफ ने यात्री को ट्रेन में खोया हुआ बैग वापस कर दिया। कीमती सामान भरा बैग वापस मिलते ही पीड़ित यात्री की आंखों में खुशी के आंसू उमड़ पड़े। रूंधे गले से थैक्यू किशनगंज आरपीएफ बोलते ही उनकी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया।
जानकारी के अनुसार 20505 डाउन डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात एस्कार्ट पार्टी के जवानों ने एक बैग लावारिस अवस्था में बरामद कर उसे स्थानीय आरपीएफ के हवाले कर दिया था। तलाशी के दौरान बैग से बरामद कागजात और मोबाइल नंबर के आधार पर एस आई महेन्द्र कुमार बेरूआ ने पीड़ित यात्री से संपर्क किया और उन्हें बैग बरामदगी की जानकारी दी। रविवार को आरपीएफ ने पीड़ित यात्री को सामान सहित बैग सकुशल वापस कर दिया।





Post Views: 151