अररिया/अरुण कुमार
मुबई की माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्य एव प्रसिद्ध गायिका नम्रता करवा के फारबिसगंज आगमन पर स्थनीय होटल परिसर मे माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष सुनीता लढ़ा एव झारखंड बिहार प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राज कुमार लढ़ा ने उन्हें शाल ओर दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

वही नम्रता करवा ने इस मौके पर कहा की समाज द्वारा इस तरह स्वागत करने पर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और यह स्वागत मुझे उम्र भर याद रहेगा। उन्होंने बताया की दो भाई बहन मे सबसे छोटी है और दोनों भाई CA की शिक्षा प्राप्त कर चुके है साथ ही उन्होंने भी CS की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा की स्कूल के समय से मुझे गाने का शोक था।बीते 10/12 साल से भजन गा रही हूँ। मेरे कई एलबम्ब भी निकल चुके है जैसे ताशा खेलो सवारियों, शीशी पर लगा दो मोड़ छरी, खाटू न छुटे, श्याम की अदालत ओर मैं दो फ़िल्म मे भी गाना गा चुकी हूँ। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की T serees, ओर संसार tv आस्था मे भजन गा रही हूँ।मौके पर
उनके पिता हरीश करवा,आनन्द अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।