किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के लहरा चौक के निकट तेजरफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से सड़क पार कर रहा नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फौरन सिमलबाड़ी निवासी 14 वर्षीय घायल परवेज आलम पिता कुर्बान अली के परिजनों को घटना की जानकारी दी और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने की चेष्टा की।
लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच परवेज के परिजन भी रोते बिलखते हुये सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों को चिकित्सक की घोषणा पर यकीन नहीं हुआ और वे शव को लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज लेकर चले गए। जहां चिकित्सक के द्वारा परवेज को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।



