अररिया /अरुण कुमार
सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने एम बीआईटी फारबिसगंज में व्याप्त विभिन्न तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ विगत कुछ दिनों से मोर्चा खोल रखा है. वही संस्थान द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन करने पर उन्होंने जम कर भड़ास निकाला है।मालूम हो की सामाजिक कार्यकर्ता ने कालेज प्रबंधन पर छात्रों का शारीरिक, आर्थिक,शोषण के साथ मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ संस्थान व डीआरसीसी अररिया द्वारा बड़े पैमाने पर छात्रों के लोन के पैसे से सीईओ द्वारा कथित तौर पर निजी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था.
इस खबर को अनेक समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री व सीमाओ को संस्थान के खिलाफ सभी सबुत इक्ट्ठे करवा देने के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच हेतु जिलाधिकारी अररिया व एसबीटीई बिहार सरकार के सचिव को कारवाई हेतु जांच करने का आदेश दिया गया है.वही उन्होंने सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा है वे इन दिनों जानबुझकर इस तरह कार्यक्रम कर संस्थान की धुमिल होती छवि व साख को बचाने हेतु जनता की नजर में इस तरह ढकोसला कर रहे हैं. यह सब एक नियोजित कार्यक्रम है डैमेज कंट्रोल करने की ।