हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत ,पोस्टमार्टम के बाद शव को किया गया परिजनों के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

घर की मरम्मती के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। कोचाधामन थाना क्षेत्र के हल्दीखोड़ा खरसान टोली निवासी 45 वर्षीय कमरूज्जमा की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोचाधामन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।






वहीं परिजनों ने बताया कि कमरूज्जमा पेशे से दिहाड़ी मजदूर था। मेहनत मजदूरी कर वह किसी तरह अपने पांच बच्चों सहित परिवार का भरणपोषण करता था। गुरुवार को वह गांव के ही एक घर के टीन के चाले को बदल रहा था। इसी दौरान एक बांस छत के उमर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से जा लगा। बिजली का जोरदार करंट लगने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे जिवित मानकर इलाज के लिए कोचाधामन पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी।






हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत ,पोस्टमार्टम के बाद शव को किया गया परिजनों के हवाले

error: Content is protected !!