किशनगंज /सागर चन्द्रा
एटीएस के डीआईजी दिलीप मिश्रा ने टाउन थाना का निरीक्षण किया। हालांकि गुरुवार को डीआईजी के आगमन की सूचना पूर्व से ही मिल जाने के कारण पूरी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया था। टाउन थाना पहुंचते ही जवानों ने डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया।इसके बाद उन्होंने पूरे थाना परिसर का बारिकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु भी मौजूद थे।
निरीक्षण के उपरांत डीआईजी ने टाउन थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की गई और लंबित कांडों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली और शराब बंदी को कारगर बनाने को लेकर पुलिस के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली।
डीआईजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब बंदी कानून का अक्षरशः पालन हर हाल में करना होगा। बंगाल और नेपाल सीमा से सटे होने के कारण विशेष रूप से चौकसी बरते जाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने एएलटीएफ के द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर डीआईजी दिलीप मिश्रा ने कहा कि मुख्यालय के निर्दश पर सूबे के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान थानों की अद्यतन स्थिति, कांडो के निष्पादन की स्थिति, शराब बंदी के मामले में कार्रवाई की स्थिति आदि के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है। इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, सतीश कुमार हिमांशू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



