अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज पुराना हास्पिटल रोड के जांच के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी अररिया व आरईओ विभाग के सचिव को आदेश दिया है।उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर राय के द्वारा दी गई।
गौरतलब हो की फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा पुराना हास्पिटल रोड के जांच के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी अररिया व आरईओ विभाग के सचिव को दिया आदेश
सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने फारबिसगंज नप प्रशासन द्वारा पुराना हास्पिटल निर्माण में भारी धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सीएमओ से की थी.
सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू ने बताया की वे नप प्रशासन फारबिसगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार व नप प्रशासन द्वारा विमुक्त की गई राशि,बगैर योजना का नाम का नाम के रातों रात गुणवत्ता हीन सडक का निर्माण कर दिया गया. साथ उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत में इस बात की भी चर्चा की थी की बिना प्रकल्लित राशि व योजना मद का बोर्ड/ शिलापट्ट के हीं आनन फानन में सडक का निर्माण कैसे कर लिया गया. इस बात को सीएमओ ने गंभीरतापूर्वक लेकर विभागीय सचिव व जिलाधिकारी को अग्रतर कारवाई करने की अनुशंसा की गई है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा की इस तरह से नप प्रशासन फारबिसगंज द्वारा सडक बनाए जाने के वे सख्त खिलाफ हैं.इसके साथ हीं उन्होंने बताया की संभावित नप मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों द्वारा नप प्रशासन से मिलीभगत कर ऐसे घटिया काम को रातों रात अंजाम दिया गया है जिसकी जांच होने के बाद सच्चाई खुद ब खुद जनता के सामने आएगी. वही उन्होंने जांच का आदेश देने पर सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है।