ईंट भट्टा की दीवार गिरने से बंगाल के दो मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भट्टा मजदूरों ने संचालक पर लापरवाही का लगाया आरोप

मृतक के परिजनों का रो कर बुरा हाल

कुचबिहार के रहने वाले थे मृतक मजदूर

मजदूरों और स्थानीय लोगो ने की मुआवजे की मांग

किशनगंज /रणविजय

किशनगंज जिले में संचालित ईंट भट्ठों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी व लापरवाही के कारण कामगार श्रमिकों में से किसी न किसी की अप्रिय घटना में मृत्यु हो जाने की खबरें अक्सर प्रकाश में आते रही है। श्रमिकों की मौत का ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला फिर से उजागर हुआ है जहाँ ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थानाक्षेत्र में संचालित मुन्ना ईंटभट्ठा में ईंट की दीवार गिरने से दो श्रमिकों की दबकर मौत हो गई है। दोनों ही मृतक पश्चिमबंगाल के कूचबिहार जिला का निवासी है जिनका नाम जोगेन बर्मन और मजनू शेख बताया गया है। जिन्हें सुखानी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पुलिस जुटी गई है।






पुलिस ने ईंटभट्ठे में कार्यरत मुंशी को तत्काल हिरासत में ले लिया है। उधर ईंटभट्ठे में ही मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में परिजनों व अन्य श्रमिकों के मुताबिक इंटभट्ठे की चिमनी से सटे ईंट की दीवार टूटकर गिरने से वहां कार्यरत दोनों ही श्रमिकों की दबकर मौत हो गई है। इस घटना में एक अन्य श्रमिक भी घायल बताया जाता है।

गौरतलब है कि श्रमिकों के मुताबिक घटना स्थल की दीवार के कमजोर होने की खबर भट्ठा मालिक को दिए जाने के बाद भी उनकी मरम्मती कर सुरक्षित करने की दिशा में काम नही किया जाना एक तरह से भट्ठा संचालक की सुरक्षा मानकों के प्रति लापरवाही बताई जा रही है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से ही अक्सर इनभट्ठों में कभी दीवार गिरने से कभी विद्युत स्पर्शाघात से तो कभी जल जमाव वाले गड्ढे में डूबने से श्रमिको तथा उनके छोटे छोटे बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आते रहा है जिसे धनबल और राजनीतिक रसूख के बल पर आपस में ही सुलझा लिया जाता है। लेकिन सवाल उठता है कि इंटभट्ठों के सञ्चालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण कामगार श्रमिकों की मौत का तांडव कबतक जारी रहेगा।














ईंट भट्टा की दीवार गिरने से बंगाल के दो मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!