किशनगंज :रेल हादसा टला,रेलवे लाइन पर ट्रैक्टर छोड़ फरार हुआ चालक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज शहर से सटे घोडधप्पा में भीषण रेल हादसा घटित होने से उस वक्त बच गया जब सिमेंट लदा तेजरफ्तार ट्रैक्टर रेल फाटक को तोड़ते हुए रेलवे लाइन तक जा पहुंचा। ट्रेन का सिग्नल हो जाने के कारण घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को रेलवे लाइन पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रेन आने से पुर्व ट्रैक्टर को रेलवे लाइन से हटा कर हादसे को टाल दिया।






गेट नंबर एसके 303 के गेटमैन के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही आरपीएफ अधिकारी और जवान फौरन घटना स्थल पर पहुंच गए और बीआर 37 जीए 6019 नंबर के सिमेंट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। आरपीएफ थाने में जब्त ट्रैक्टर के चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी गई है।











किशनगंज :रेल हादसा टला,रेलवे लाइन पर ट्रैक्टर छोड़ फरार हुआ चालक

error: Content is protected !!