ऑनलाइन शतरंज में ठाकुरगंज की अर्पिता आचार्य बनीं चैंपियन, बधाइयो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

 जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार की देर शाम एक नि:शुल्क ओपन ऑनलाइन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि बालक- बालिकाओं के बीच करवाए गए इस ओपन प्रतियोगिता में ठाकुरगंज निवासी शुभाशीष आचार्य व श्रीमती चयनिका घोषाल की पुत्री तथा” द स्कॉलर” इस्लामपुर विद्यालय के वर्ग आठ की छात्रा अर्पिता आचार्य चैंपियन बनीं।






किशनगंज के सूरोनॉय दास एवं रोहित गुप्ता को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं खगड़िया के केशव कुमार यशवंत चौथे स्थान पर काबिज हुए। पांचवें से आठवें स्थानों पर क्रमशः जिले के जयब्रतो दत्ता, रिया गुप्ता, युवराज साह एवं धान्वी कर्मकार ने जगह बनाई। वहीं खगड़िया के ही माधव कुमार यशवंत नौवें स्थान पर रहे। इसके अगले स्थानों पर अपने जिले के ही अंशुमान राज, वैभव दुग्गर एवं बबीता अग्रवाल ने जगह बनाई। सिलीगुड़ी की वंशिका झवर को 

13वें एवं यहीं के ऋषि झवर को 14वें स्थानों पर संतोष करना पड़ा। किशनगंज के करणवीर पेरीवाल 15वें स्थान पर रहे। इसके आगे अन्य ने जगह बनाई।

        अर्पिता के चैंपियन बनने पर उनके माता-पिता के साथ- साथ परिजन देवश्री घोषाल, कुमारीका घोषाल एवं अन्य में खुशी की लहर है। संघ के उपाध्यक्षगण यथा डॉ सौरभ कुमार ,मनीष जालान ,डॉ एम आलम ,उदय शंकर दुबे, सुभाष चंद्र घोष, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एमएम हैदर ,अंकित अग्रवाल, दीप कुमार ,सुनील कुमार जैन ,रवि राय ,डॉ शेखर जालान, श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, आलोक कुमार ,डॉक्टर नवाज हसन ,मुनव्वर रिजवी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी अर्पिता को बधाई दी है।











[the_ad id="71031"]

ऑनलाइन शतरंज में ठाकुरगंज की अर्पिता आचार्य बनीं चैंपियन, बधाइयो का लगा तांता

error: Content is protected !!