किशनगंज /सागर चन्द्रा
नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांसकर और शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लगातार दुष्कर्म के बाद जब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया तो कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने इंसाफ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। वहीं न्यायालय के आदेश पर कोचाधामन थाना में मकरा गांव निवासी आरोपी अली रजा उर्फ भोट बाबू के विरुद्ध कांड संख्या 94/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया। जहां पीड़िता ने बताया कि अली रजा ने उसे अपने लच्छेदार बातों में फांस लिया था। कुछ दिनों के बाद जब अली रजा ने प्रेम का इजहार किया तो पीड़िता इंकार ना कर सकी। दोनों परिवार और समाज की नजरों से बचते हुए मिलने लगे। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने लगा। विगत दिनों जब पीड़िता ने अली रजा पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिससे उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। लेकिन आरोपी को उसके किये की सजा दिलाने के लिए उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। बहरहाल न्यायालय के निर्देश पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।



