स्वास्थ्य मंत्री के हाथों तूलिका,विनीता और मनीषा हुई सम्मानित, परिवार में खुशी का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /अरुण कुमार


बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में आयोजित रेड रिबन क्लब ऑनलाइन क्वीज वीडियो पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को बुधवार को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।राजधानी पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित समारोह के बीच छात्र छात्राओं को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया |राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों यह पुरस्कार दिया गया ।






पोस्टर मेकिंग जिसका विषय टीवी और एड्स था पोस्टर मेकिंग में फारबिसगंज कॉलेज के बीकॉम छात्रा तूलिका कुमारी ने प्रथम पुरस्कार जीतकर अपने जिले और अपने कॉलेज अपने अभिभावकों अभिभावकों का नाम रोशन किया। वही किवज प्रतियोगिता में विनीता कुमारी एवं मनीषा कुमारी ने तृतीय स्थान लाकर सम्मानित हुई। महाविद्यालय में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

बधाई देने वालों में डॉ मोहन कसूला,डॉ पी के मालिक,डॉ एसएस झा, डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार, आर पी मौर्या और महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी है। तूलिका बीएड प्रभाग फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के कला के व्याख्याता राजेश कुमार की सुपुत्री है।तूलिका के पुरस्कृत होने से परिवार में भी खुशी का माहौल व्याप्त है।









स्वास्थ्य मंत्री के हाथों तूलिका,विनीता और मनीषा हुई सम्मानित, परिवार में खुशी का माहौल

error: Content is protected !!