टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में बुधवार को निरिक्षण एवं अनुश्रवण हेतु अधिकारी पहुंचे। तीन पंचायतों में भोरहा,कालपीर एवं बैगना पंचायत शामिल थी। भोरहा पंचायत का निरिक्षण ठाकुरगंज सीओ ओम प्रकाश,बैगना पंचायत का निरिक्षण ठाकुरगंज बीडीओ सुमित कुमार ने किया ।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों,आँगनबाड़ी केंद्रों,इन्द्रा आवास भवनों,स्वास्थय केंद्रो,आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का निरिक्षण किया गया । इस पुरी टीम की मॉनीटरिंग जिलाधिकारी के द्वारा की जा रही है।
सभी अधिकारियो द्वारा आदेशानुसार सघन जाँच कार्यक्रम चलाया गया। ठाकुरगंज बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जाँच पुरी कर ली गई है और इसकी जानकारी लिखित प्रतिवेदन के रुप में जिलाधिकारी को दे दी जाएगी।




Post Views: 174