किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ में मोटरसाइकिल चोरों के आतंक से लोग परेशान है। लगातार हो रही चोरी से चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मंगलवार को टेढागाछ ब्लॉक परिसर के आगे से बाइक लेकर चोर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजर आलम प्रथा न्यूज का रिपोर्टर है। वह किसी कार्य को लेकर ब्लॉक परिसर में गए थे। इसी बीच अज्ञात बाइक चोर ने ठीक ब्लॉक परिसर के आगे से बाइक लेकर चलते बने ।
पीड़ित मंजर आलम ने बताया कि पल्सर बाइक था जिसका रंग काला था। बाइक नंबर BR 37V 5866 हैं। पीड़ित पत्रकार ने थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंचकर ब्लॉक परिसर मे लगाए गए सीसीटीवी कैमरा जांच किया जा रहा है। बाइक ले जाते हुए एक व्यक्ति को देखा गया। लेकिन व्यक्ति ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था, हाल ही में टेढागाछ थाना क्षेत्र के कई जगहों से मोटरसाइकिल की चोरी हुई है। वही बाइक की चोरी होने से इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है।



