किशनगंज :एएनएम को दी गई भावभीनी विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एएनएम संध्या धर की सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पीएचसी प्रभारी कुंदन कुमार निखिल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में एएनएम संध्या धर को परंपरा के अनुसार पाग, सोल और फूल माला से सम्मानित कर विदाई दी गई।






इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त हो रही एएनएम संध्या धर द्वारा पीएचसी में किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इन लोगों ने हमेशा लोगों की हित का ख्याल रखते हुए हमेशा पीएचसी कर्मी के साथ सामंजस्य के साथ अपने कार्य का निष्ठापूर्ण तरीके से निर्वहन किया। मौके पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शाहिद रजा अंसारी, डॉ नेसार अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, लेखापाल रूपेश कुमार, अभिषेक कुमार, वकील अहमद सहित मौजूद थे।

किशनगंज :एएनएम को दी गई भावभीनी विदाई

error: Content is protected !!