किशनगंज :चार दिवसीय संकीर्तन समारोह का हुआ विधिवत समापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्वा कलियागंज पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी चार दिवसीय संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान का समापन हो गया।पंडित विजय झा व टिंकू झा के द्वारा यज्ञ स्थल का धार्मिक विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अर्चना कर चार दिवसीय श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह शनिवार को प्रारंभ किया गया था।

लगातार चार दिनों तक हरिनाम संकीर्तन में अलग-अलग गांव से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु उपस्थित हुए और पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अशोक दास,सदस्य राजकुमार शर्मा,आनंद गोस्वामी,अशोक साह, नागेश्वर चौधरी,जोगेन लाल हरिजन आदि ने बताया कि समारोह का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तकरीबन 53 वर्षों से किया जा रहा है।






पश्चिम बंगाल के हेमताबाद, दालकोला,करणदिघी,रायगंज व सोनापुर से आए रासपार्टी के द्वारा रासलीला का चित्रण व मंचन व राम लीला पाठ भी प्रस्तुत किया गया। जबकि अलग-अलग स्थानों से पहुंचे कीर्तन मंडलियों के द्वारा कीर्तन व हरिनारायण भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।समारोह के दौरान कालियागंज चकबंदी,तैयबपुर,कौआबारी,सहित समस्त इलाका हरे राम हरे कृष्ण की जयघोष से गुंजायमान रहा।मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान राधाकृष्ण के प्रतिमा का सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रध्दालुओं ने पूजा अर्चना की और हरिनाम संकीर्तन समाप्ति के बाद मंगलवार को महानंदा नदी में मूर्ति विसर्जन किया गया।चार दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ देख मंदिर प्रांगण का नजारा मेला जैसा दिखने लगा था।इस चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के सफल संचालन में नारायण चौधरी,किरानी साह सहित समस्त ग्रामीणो ने अहम भूमिका निभाई











किशनगंज :चार दिवसीय संकीर्तन समारोह का हुआ विधिवत समापन

error: Content is protected !!