कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में फसल अवशेष जलाने पर किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में फसल अवशेष हेतु विभागीय कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर समाहर्ता वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं के कटनी के बाद बचे हुए फसल अवशेष को नहीं जलाने एवं फसल अवशेष से भूसा बनाने का यंत्र एवं भूसा बनाने हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के वरीय वैज्ञानिकों द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित नवीनतम तकनीकी की दिशा में तैयार किए जा रहे ।
मॉडल का प्रचार प्रचार करने का निर्देश दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छात्र छात्राओं के बीच फसल अवशेष नहीं जलाने पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला इत्यादि का आयोजन कर जागरूकता फैलाई जाए। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर फसल अवशेष नहीं जलाने हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। बार-बार समझाने के बावजूद भी फसल अवशेष जलाने वाले किसानों का पंजीकरण रद्द किया जाएगा। जिससे अगले तीन वर्षों तक किसी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।