अररिया /अरुण कुमार
बिहार में आगामी 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव का प्रचार आज से थम गया है ।
वही आज प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दिया । चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई फारबिसगंज में अररिया, पूर्णिया किशनगंज के राजद समर्थित उम्मीदवार अब्दुस सुभहान के पक्ष में प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड पार्षदों की बैठक हुई।
बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी प्रत्याशी अब्दुस सुबहान , पूर्व सांसद मोहम्मद सरफराज आलम, जिला अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, सिकटी के पूर्व राजद उम्मीदवार शत्रुघ्न मंडल,राज्य परिषद सद्स्य क्रांती कुवर,जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, राजद नेता मनीष यादव आदि ने भाग लिया।जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने बताया हक की लड़ाई अब्दुस सुबहान शुरू से ही जनता के लिए लड़ते आए हैं गरीबों के मशीहा हैं अब्दुस सुबहान जीत लोकतंत्र की जीत होगी, धन बल पर जनबल भारी पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप मंडल किये ऐवं कार्यक्रम का सफल संचालन राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के द्वारा किया गया, कार्यक्रम वार्ड सदस्य प्रमोद चौरसिया, सियाराम मंडल, रईस आलम, गुलाम रसूल, पंचायत समिति सदस्यों में मोहम्मद बादल, दिलीप ऋषिदेव ,पप्पू मेहता, एवं पिपरा पंचायत के मुखिया गणेश मंडल अपने संबोधन में सौतेला व्यवहार एवं जनप्रतिनिधि के साथ होने वाली कठिनाइयों को खुलकर एमएलसी प्रत्याशी अब्दुल सुबहान के पास रखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुस सुबहान ने कहा आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे कामयाबी मिलती है तो सबसे पहले मैं सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के बैठने की व्यवस्था सभी प्रखंड में करूंगा तथा सभी सम्मानित प्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन दिलवाने का काम करूंगा । वही कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने आए सभी जनप्रतिनिधि के चेहरे पे मुस्कान को देखते हुए कहा हवा परिवर्तन की ओर चल चुकी है और पूरे जिला में सबसे ज्यादा वोट अब्दुस सुबहान को ही मिलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं उनके हक की लड़ाई अब्दुस सुबहान शुरू से ही करते रहे हैं और इनकी जीत लोकतंत्र की जीत होगी, धन बल पर जनबल भारी पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रखंड कमेटी नौशाद अहमद, इश्तियाक आलम, सुभाष मिश्रा,पंचायत अध्यक्ष इबरार, मंजर आलम, आबिद हुसैन, संजीव यादव, राजेश विश्वास, तिल मोहन यादव , जय नारायण यादव, मोहम्मद इबरार, इब्राहिम बैठा, घनश्याम यादव ,मोहम्मद मजेबूर, कुशेश्वर यादव, दिनेश यादव, रणजीत यादव ,संजीव मंडल, शम्स तबरेज ,मोहम्मद रसूल, लक्ष्मण राम ,प्रकाश यादव, तरुण मंडल, मनु लाल विश्वास, अरुण यादव ,विनोद यादव के अलावा प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य एवं सभी सम्मानित मुखिया ने भाग लिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मुखिया संघ के अध्यक्ष राजद सह प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने किया।