अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज प्रखंड स्थित सैफगंज पंचायत के लाल बादल कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 408अंक लाकर अपने विधालय का नाम रौशन किया है।बादल के पिताजी सुनील साह जी एक छोटे से गुमटी मे पान का दुकान करते है।एक छोटा सा परिवार है।दो भाई बहन में बादल सबसे छोटा है।
बादल की शिक्षा दीक्षा स्थानीय श्री ट्यूशन सेंटर मे हुआ।जहाँ बादल के आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनसे कभी भी फिस की माँग नही की गयी।
बादल खुद भी अपने पिताजी के कामो मे हाथ बँटाता था।स्थानीय ग्रामीण कहते है की जब बादल दुकान पर होता तो कापी किताब भी उनके साथ होती।कहते है पढाई मे कभी पैसा बाधक नही बनता।इसको इस मैधावी छात्र ने चरितार्थ कर दिखाया।बादल की माँ एक कुशल गृहणी है।एक छोटा सा टुटा फुटा आशियाना उसमे में परिवार के सभी सदस्य रहते है।फिर घर में एक व्यक्ति कमाने वाला तीन बच्चों का पालन पोषण शिक्षा शिक्षा करवाना ये बहुत बडी हिम्मत की बात होती है।
सुनील साह की बडी बिटिया भी स्नातक तक की पढाई की ,बादल से बडा भाई ने किया है इंटर पास
बादल के पिताजी बताते है हमलोग नही पढ पाए जिसका परिणाम आप सबके सामने है।लेकिन मै अपने बच्चों को अशिक्षित रखना नही चाहता हुँ।आज के जमाने में अशिक्षित व्यक्ति का जीवन काफी कष्ट पूर्ण होता है।दुनियां बहुत आगे बढ गयी है इसके साथ साथ चलने के लिये पढना बहुत जरुरी है।आज गरीबी को शिक्षा से ही दुर किया जा सकता है।अपने पुत्र की इस सफलता पर बरबस उसके आँखो मे आँसु का आना यह बता रहा था किस तरह वह अपने बच्चों को पढा रहे है।वह कहते है बादल सब दिन कहता है पापा मै IAS बनुँगा ।खुब पढेगें आपका और गुरु जी का नाम रौशन करेगें।अपने बच्चे की इस सफलता का श्रैय उन्होनें स्थानीय शिक्षक मनीष कुमार और उसके सहयोगी शिक्षक को दिया।
बादल के इस सफलता पर पुरे गाँव मे हर्ष का माहौल है।हर तरफ अभिवावक अपने बच्चों के सामने बादल का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है।
वर्तमान मुखिया दीलिप पासवान ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और मदद का भरोसा दिलाया।वही स्थानीय शिक्षक विनित वर्मा बताते है बादल बचपन से ही
पढने में काफी लगनशील था।उसकी लगनशीलता और अच्छे मार्गदर्शन का यह परिणाम है।वही सरपंच रामानंद पासवान,पुर्व सरपंच कृष्णानंद कुँवर,चैयरमैन रंजन मंडल, उपमुखिया प्रदीप यादव ,वार्ड सदस्य संतोष यादव,मनीष यादव,राधारमण साह,बाबु मंडल,वार्ड पंच बिमल साह,उमेश पासवान,जयमोद मंडल,सुमन.सौरव,बबलु साह,मैराज खान,नीतीश कुमार,शिवकांत मल्लिक,अश्वनी कुमार ,सुन्दर भगत,रवि साह,कौशल वर्मा दिलिप साह,ने बधाई दी।।