कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान में 72500 जुर्माना वसूल किया गया। जांच के दौरान वाहन चालकों के पास वैध कागजात नहीं होने पर वाहनों को जप्त किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय के अखलासपुर बस स्टैंड के समीप बाई पास रोड और सदर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें 5 बाइक चालकों को बिना हेलमेट के पकड़ा गया जिन से 5000 जुर्माना वसूल किया गया।
जबकि तीन वाहनों को बिना परमिट और बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पकड़ा गया जिनसे 61500 जुर्माना वसूला किया गया। इसके अलावा तीन वाहनों को बिना इंश्योरेंस के पकड़ा गया जिन से 6000 जुर्माना वसूल किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चालक प्रदूषण सर्टिफिकेट, फिटनेस प्रमाणपत्र इंश्योरेंस और बिना कागजात के ही वाहन चलाते पकड़े गए हैं। सदर थाने के समीप बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालकों को बिना हेलमेट के भी पकड़ा गया। जिन से जुर्माना वसूल किया गया है। विभाग द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर वाहनों की धरपकड़ की जा रही है।