किशनगंज /सागर चन्द्रा
जलसा देखकर घर वापस लौट रही युवती के साथ युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गत 27 फरवरी को टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में घटित घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया गया। लेकिन पंचायती में न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने टेढ़ागाछ थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर बालूबाड़ी सुंदरबाड़ी निवासी आरोपी एहसान रजा सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
शनिवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद महिला थाना में उसका 161 का बयान दर्ज कराया गया। वहीं पीड़िता ने बताया कि रविवार रात जलसे से लौटने के दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे एहसान रजा पिता हबीब ने उसे सुनसान स्थान पर दबोच लिया और चाकू के बल पर जबरन बांसझाड़ में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद जब पीड़िता रोने लगी तो एहसान ने उसे जल्द शादी कर लेने का झांसा देकर अपना मुंह बंद रखने की हिदायत दी।
लेकिन पीड़िता ने एहसान के कुकृत्य की जानकारी अपने परिजनों को दे दी। परिजनों के दबाव पर मामले के निपटारे के लिए गत 10 मार्च को स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पंचायत में एहसान और उसके परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और पीड़िता के साथ मारपीट भी की। नतीजतन पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने टेढ़ागाछ थाना पहुंच गई।
Post Views: 162