किशनगंज :डंपर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र के तहत NH 327 E साबोडांगी चौक के समीप पौआखाली की ओर से अा रही तेज रफ्तार डंपर गाड़ी ने दो युवक को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों युवक ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत के तहत भेलागुड़ी गांव के वार्ड नं 3 के मुमताज आलम(26) पिता पतलू दूसरा लाल बहादुर (23) पिता गमबरिया के रूप में पहचान हुई है।






घटना करीब रात 9 बजे की है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवप कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं डंपर गाड़ी मौके से भाग निकली। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों युवक बिजली मिस्त्री थे। जो बिलजी का काम कर वापिस अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।











किशनगंज :डंपर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!