पार्टियों को भाजपा से राजनीति और रणनीति सीखने की है जरूरत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रस्तुति /आई एच रब्बानी

उत्तरप्रदेश चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, कई लोग अब भी ईवीएम तो ओवैसी,कांग्रेस,बसपा आदि को हार का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।सपा सहित उपर्युक्त पार्टियों को बीजेपी से राजनीति और रणनीति सीखने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी भले ही रोज़गार न दिया हो,महंगाई कम न किया हो लेकिन पूरे हिंदुस्तान में घर-घर सदस्यता अभियान चला कर पार्टी को मज़बूत किया है।


एक साधारण सा उदाहरण के माध्यम इस बात को समझ सकते हैं। सिलेबस बराबर है…कोई छात्र साल भर तैयारी करता है तो कोई एक माह। एक माह वाले के साथ कोई चमत्कार हो नहीं सकता…साल भर तैयारी करने वाले छात्र ही टॉप करेंगे। बाकी महीना वाला सिर्फ़ उनको बदनाम करने में अपनी उर्ज़ा को खपत करेंगे।यही हाल बिहार और यूपी में हुआ।






राजद और समाजवादी पार्टी ने सिर्फ अपने महलों में बैठकर गणित के समीकरणों को हल करना सीखा है। हवा-हवाई में सरकार बनाने का प्रयोग किया। आमजन और अपने पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं पर इन को विश्वास ही नहीं होती है। 90 के दशक खत्म हो चुका है। युवाओं की सोच बदल चुकी है। जाती या धर्म आधारित वोट का ज़माना गया।

बीजेपी के बड़े-बड़े लीडर ज़िला/प्रखंड/पंचायत के नेताओं के साथ समय-समय पर सम्बंध स्थापित करते रहते हैं। बाकी 05 वर्षों में अपने राज्य का दौरा भी करते हैं।
यही काम बिहार में राजद और उत्तरप्रदेश में सपा नहीं कर पाई है। यह लोग जब चुनाव आता है,उसी वक़्त A.C कमरे से बाहर निकलकर चुनाव जीतना चाहते है। जो कि अब मुश्किल है। लोग अब मान चुके हैं मुद्दे के साथ-साथ नेताओं को ज़मीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए।

बाकी सीमांचल शुरू से राजद का गढ़ रहा है,लेकिन राजद के बड़े-बड़े लीडर सिर्फ़ आपको हेलीकॉप्टर के साथ चुनाव में ही दिखेंगे। इन्हें यहां की शिक्षा ,बाढ़,नदी कटाव जैसे कई गंभीर मुद्दे से कोई वास्ता ही नहीं रहता है।यूपी बिहार में इन दोनों पार्टी के ज़िला स्तरीय टीम भी नदराद टाइप के ही हैं।
तेजस्वी यादव को यूपी चुनाव से सबक लेकर समय-समय पर पूरे बिहार जायज़ा लेते रहना चाहिए। तभी सत्ता में काबिज़ हो सकते है। वरना घोषणा पत्र को लव लेटर के तरह अगले चुनाव तक के लिए संजोये रखें।














पार्टियों को भाजपा से राजनीति और रणनीति सीखने की है जरूरत

error: Content is protected !!