कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब बाहर से आए हुए आधा दर्जन की संख्या में लोगों के द्वारा एक युवक के ऊपर हमला कर दिया गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इतना ही नहीं हमला के दौरान आए हुए लोगों के द्वारा कॉलेज के ग्राउंड में चार राउंड गोलियां भी चलाई गई। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया गोली की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे ।
इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए घायल युवक भभुआ थाना क्षेत्र के सीवो गांव निवासी अमर सिंह का पुत्र लव पटेल बताया जा रहा है। इसके बाद घायल युवक के द्वारा भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया । वही इस संबंध में भभुआ थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि एक युवक के द्वारा मारपीट के मामले का आवेदन दिया गया है कॉलेज के ग्राउंड में गोली चली है इसकी जानकारी मिली है आवेदन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 120