एमएलसी ने कहा 6 वर्ष में पंचायत के जन प्रतिनिधियों की काफी समस्याओं का किया समाधान
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी के धाम में कैमूर रोहतास के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में मुखिया, बीडीसी एवं वार्ड सदस्य भाग लिए जहां विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह के द्वारा सभी लोगों को फूल माला एवं अबीर लगाने के साथ-साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही सभी जनप्रतिनिधियों ने भी एमएलसी को फूल की माला पहना कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय के द्वारा किया गया तो वही संचालन विकास कुमार ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की पिछले कार्यकाल में जो कार्य 75 वर्षों में नहीं हुआ उसे मैंने करके दिखाया विषम परिस्थिति होने के बावजूद भी मैंने जनप्रतिनिधियों की समस्या के लिए लगातार बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से संपर्क करता रहा और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से उनको अवगत कराते रहा जिसका परिणाम भी देखने को मिला उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया कि उन लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों की जो भी समस्याएं कही गई ।
उसके ऊपर विचार करके यथोचित फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पंचायती चुनाव का समय आया तो कोरोना की वजह से चुनाव पर रोक लगा दिया गया उस समय एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई कि पंचायत के विकास का कार्य कैसे होगा उस समय बहुत से मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा यह कहा गया कि यदि पंचायत के विकास की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को दी जाती है तो पंचायत का विकास काफी प्रभावित होगा । इसके बाद इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से मिला और एक विकल्प बनाया गया जब तक चुनाव नहीं होता है परामर्शी समिति बनाकर पंचायत का विकास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं कैमूर का बेटा हूं और कैमूर के लाल ने जो कमाल करके दिखा दिया उसका फायदा सिर्फ कैमूर ही नहीं पूरे बिहार के जनप्रतिनिधियों को मिला वहीं उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मासिक भत्ता बहुत कम मिलता था जिसे लेकर मेरे द्वारा इस समस्या के ऊपर मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से बात किया गया और उसके बाद मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का मासिक भत्ता बढ़ा दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि मैं कैमूर एवं रोहतास का एमएलसी हूं कैमूर का बेटा हूं लेकिन जो भी कार्य किया जा रहा है वह जात-पात क्षेत्र और समाज से ऊपर उठकर किया जा रहा है ।जो भी जनप्रतिनिधियों के लिए सरकार के द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है वह केवल कैमूर और रोहतास नहीं बल्कि पूरे बिहार के जनप्रतिनिधि उसका लाभ ले रहे हैं। जिसका श्रेय जाता है कैमूर जिला को क्योंकि पूरे बिहार के लोग आज कैमूर के एमएलसी संतोष सिंह की ओर निगाह उठाकर देख रहे हैं कि आज तक कोई भी एमएलसी जनप्रतिनिधियों की समस्या को लेकर इतना प्रयास नहीं किया था ।लेकिन एक एमएलसी के प्रयास से पूरे बिहार के जनप्रतिनिधियों को भरपूर लाभ मिला है यह प्रमाण देखने को मिल रहा है।
वहीं उन्होंने कहा की दुबारा विधान परिषद में पहुंच ने के बाद वादा नहीं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चाहे जितना भी हो सभी जनप्रतिनिधियों को पेंशन भी लागू करवा कर रहूंगा। उनके बातों को सुनकर के बीच बीच में लोगों के द्वारा तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया जा रहा था ।उनके बातों से जनप्रतिनिधियों में काफी खुशी थी और एक उम्मीद है कि अगर संतोष सिंह एमएलसी बनकर दुबारा विधान परिषद में जाते हैं तो कैमूर ही नहीं पूरे बिहार के जनप्रतिनिधियों के लिए पेंशन व्यवस्था लागू होगी। जो आज तक के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा ।
वहीं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से होली के त्यौहार को देखते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का अपील किया। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत का जश्न भी मिठाई खिलाकर मनाया गया ।उन्होंने कहा कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के जीत से काफी खुश हैं। इसका मुख्य वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से जनता काफी खुश है और भारतीय जनता पार्टी जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेगी। इस मौके पर भगवानपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय,सरैया पंचायत के मुखिया उमेश दुबे, टोड़ी पंचायत के मुखिया कमलेश शर्मा, कसेर पंचायत के मुखिया फिरोज कुमार, जैतपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Post Views: 156