नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
दार्जिलिंग जिला पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने एक पति पत्नी को 52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार आरोपियों में पोरीना सोरेन पति मो जुल्फिकार शामिल है ।गिरफ्तार पति पत्नी चरणजोत थाना खोरीबाड़ी के रहने वाले है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि मो जुल्फेकार को उत्तर दयाराम,नक्सलबाड़ी से उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। वही उसके पास से 52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 74210 रुपए नकद भारतीय रुपए एवं 2270 रुपए नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है
Post Views: 191