किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ के प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ) अंतर्गत रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। जीविका के माध्यम से आयोजित इस मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए 648 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से 486 युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं 267 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कराया। टेढ़ागाछ, जीविका प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में सेल्स से जुड़ी नवभारत फ़र्टिलाइज़र कंपनी, ओरियन सिक्युरिटी इत्यादि कम्पनियों ने हिस्सा लिया। साथ ही मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत सेफएडुकेट, माँ सरस्वती, डॉन वास्को इत्यादि परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) ने भी हिस्सा लिया। रोजगार मेला में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भी हिस्सा लिया।

रोजगार सह स्वरोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे निःशुल्क रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दी गई। इन संस्थानों में युवा – युवतियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है। रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर ने जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार को लेकर जीविका के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कौशल प्रशिक्षण, रोजगार और स्वरोजगार के महत्व को बताते हुए युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर उपस्थित जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने स्वरोजगार को लेकर जीविका द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने युवाओं को रोजगार सह स्वरोजगार मेला का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। स्वरोजगर के महत्व को बढ़ाते हुए उन्होंने नौकरी ढूंढने वाला बनने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। युवाओं को डीडीयूजीकेवाई के माध्यम से उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इन संस्थाओं में युवा – युवतियों को सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सेल्स, कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल इत्यादि का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से आने वाले युवाओं को वरीयता दी जाती है।
इस मौके पर जीविका टेढ़ागाछ के बीपीएम अखिलेश कुमार ने मेले में भाग लेने वाले अतिथियों को धन्यवाद दिया। साथ ही मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मेले में युवाओं का जोश देखने को बनता था। रोजगार व स्वरोजगार को लेकर लड़कियों में खासा उत्साह देखने को मिला। मेला में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शशि भूषण, स्वच्छता के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय कुमार, जीविका के प्रबंधक शंतनु ठाकुर, गीता कुमारी, मनीष कुमार ने हिस्सा लिया। जीविका सामुदायिक संगठन की लीडर मुन्नी देवी, अनिता देवी, कविता देवी ने भी मेले में भाग लिया। इस अवसर पर जीविका प्रखंड कार्यालय कर्मी कृष्णा , अमरेश, पूनम, मुकेश, लक्ष्मण, विजय, बबलू, राजेन्द्र सहित जीविका के कैडर उपस्थित थे।