किशनगंज :टेढ़ागाछ में अज्ञात महिला और बच्ची का शव मिलने से इलाके में दहशत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ (किशनगंज) टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित खुरखुरिया गांव के निकट मंगलवार को अज्ञात शव मिलने से लोग दहशत में हैं। रातों की नींद और दीन का चैन गायब है। कारण वहां और शव होने का लोगों को अनुमान था, ठीक वहीं बुधवार को भी फिर से उसी जगह से दुसरा शव मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। इस प्रकार शव मिलने से तरह -तरह की बातें लोग कर रहे हैं। इस तरह से लावारिश लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।


ज्ञात हो कि कल यानि मंगलवार के दिन खेतों में काम करने के लिए जा रहे मजदुरों को जब शव होने की भनक लगी तो करीब जाकर देखने पर जमीन में दफना शव देखकर अचम्भित हो गए और इसकी जानकारी गांव वालों को लगते हीं आस पड़ोस के गांव में खबर आग के तरह फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद शव को पोस्माटर्म के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया ।






वहीं शव की सिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई थी । ग्रामीणों के अनुसार लड़की की अनुमानित उर्म 12 से 15 वर्ष की होगी । बुधवार को फिर से उसी जगह एक शव और दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे भी पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा हैं ।क्योंकि स्थानिय लोगों द्वारा पहले हीं वहां शव होने की आशंका जताई जा रही थी,पर स्थानिय लोगों की मानें तो किसी दुसरे जगह के एक हीं परिवार के लोगों का साजिशन हत्या कर शव को दफना दिया गया है और शव की शिनाख्त न हो इसके लिए शरीर पर एसिड डालकर जलाएं जाने का अनुमान लोग लगा रहे हैं।

क्योंकि वहां एसिड की बोतल होने की बात भी सामने आ रही है, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इसकी हर पहलु की जांच कर हत्यारा तक पहुंचकर सजा दिलाने की मांग की जा रही है, ताकि हत्यारों को सजा मिल सके और लावारिश लाशों का पता चल सके।
इस संबंध में टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि हवाकोल पंचायत के खुरखुरिया गांव के पास से दफन पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला है। जिसे मंगलवार को ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। वहीं बुधवार को भी ठीक उसी जगह से एक और 32 वर्षीय महिला का अज्ञात शव मिला है।उसे भी पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जांच प्रक्रिया चल रही है।












[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ में अज्ञात महिला और बच्ची का शव मिलने से इलाके में दहशत,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!