किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 बी डिवीजन का आज दो मैच खेला गया पहला मैच मझिया क्रिकेट क्लब बनाम गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर वही ।दूसरा मैच किंग्स इलेवन पवाखाली बनाम फ्रेंड्स 11 जूनियर के बीच खेला गया ।पहले मैच में गाड़ीवान जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए। जिसमें तोहिद आलम ने 20 रन एवं तंवर आलम ने 9 रन का योगदान दिया ।
वहीं मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इरशाद आलम ने दो विकेट एवं कोनेन ने दो विकेट हासिल किए 85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझिया क्रिकेट क्लब ने आसानी से 9.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया ।जिसमें शहजादे ने 30 नाबाद एवं सूरज ने 27 रन का योगदान दिया वही गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अली जौहर ने एक विकेट हासिल किया 30 रन एवं 2 विकेट लेने वाले शहजादा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।
वही आज का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पवाखाली बनाम फ्रेंड्स जूनियर के बीच खेला गया जिसमें पवाखाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसमें शकील ने नाबाद 70 रन एवं मतलूब ने 35 रनों का योगदान दिया वही फ्रेंडस इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए फैजान ने दो विकेट एवं आजाद ने दो विकेट हासिल किए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स जूनियर 14 .4ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी ।जिसमें मनीरूल ने 26 रन एवं अरमान ने 13 रनों का योगदान दिया पवाखाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए कैश 96 विकेट एवं मतलूब ने एक विकेट हासिल किया 6 विकेट लेने वाले कैश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दोनों ही मैच के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।उक्त जानकारी संयोजक गणेश साह के द्वारा दी गई ।
Post Views: 461