किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
डीसीआर भवन किशनगंज में विधुत आपूर्ति अंचल किशनगंज में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसमे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के प्रतिदिन बैलेंस राशि कटने की गणना के बारे में विस्तार से विधुत विभाग के कर्मियों को विधुत अधीक्षण अभियंता किशनगंज बासुकी शंकर रजक ने बताया। प्रशिक्षण में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का डाटा मैनेजमेंट सिस्टम के संचार के बारे में भी बताया गया।मीटर के रिचार्ज एवम तकनीकी समस्याओं के समाधान पर भी कर्मियों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई।
वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कर्मियों को बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर में सुबह दस बजे से एक बजे तक रिचार्ज राशि खत्म होने के बाद बिजली उपभोक्ता का स्वतः कट जायगी।बिजली कटने से पूर्व उपभोक्ता को उसके पंजिकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के रूप में तीन नोटिफिकेशन दिए जाएंगे ताकि वह समय रहते रिचार्ज करा सकें।पहला नोटिफिकेशन उपभोक्ता का बैलेंस पिछले माह के सात दिन के औसत कम होने पर आएगा।दूसरा नोटिफिकेशन एसएमएस के रूप में उपभोक्ता का बैलेंस जीरो से कम यानी नेगेटिव में होने पर आएगा।तीसरा नोटिफिकेशन बैलेंस नेगेटिव होने के 24 घण्टे के अंदर आएगा जो कि डिस्कनेक्शन नोटिस होगा।इसके बावजूद अगर उपभोक्ता 24 घण्टे के अंदर रिचार्ज नही करते हैं तो अगले कार्य दिवस में सुबह दस बजे से एक बजे के बीच स्वतः बिजली सम्बंध कट जायगी।इसमे कोई बिजली मिस्त्री या विभाग के कर्मी को आने की आवश्यकता नहीं होगी।स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ही स्वतः विधुत प्रवाहित होना बंद हो जायेगा।किसी भी रविवार या सरकारी छुट्टियों के दिन विधुत सम्बन्ध विछेद नही किया जाएगा।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान विधुत कार्यपालक अभियंता बहादुरगंज धीरज कुमार सिन्हा ने कर्मियों को बताया कि विधुत सम्बंध विच्छेद हो जाने के उपरांत उपभोक्ता को समुचित रिचार्ज करना पड़ेगा।जिससे कि बैलेंस नेगेटिव से पुनः पॉजिटिव हो सके।इसमें री के कनेक्शन का कोई शुल्क नहीं है।बैलेंस स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पॉजिटिव आते ही स्वतः बिजली सेवा पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगी।विधुत विभाग के प्रत्येक कार्यालय में राजस्व वसूली केंद्रों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए अलग से एक स्मार्ट काउंटर की व्यवस्था विभाग की ओर से की जा चुकी है जहां से उपभोक्ता अपना रिचार्ज करा सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधुत कार्यपालक अभियंता किशनगंज प्रशांत कुमार मंजू,सहायक विधुत अभियंता (राजस्व) बहादुरगंज किशनगंज, सहायक विधुत अभियंता(आपूर्ति)किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज,कनीय विधुत अभियंता किशनगंज, ठाकुरगंज एवम बहादुरगंज के साथ ही साथ विभाग में कार्यरत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Post Views: 137