फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में आयोजित 12 कूडो नेशनल टूर्नामेंट में बिहार से फारबिसगंज के बेटे बेटियों ने एक और जहाँ गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर अररिया जिले फारबिसगंज की मिटटी की खुशबु राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाने का स्वर्णिम काम किया। वहीँ दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई फारबिसगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी विजेताओं व प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर किया गया।
कुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल को काबिज करने वाले अंडर 16 वजन में फारबिसगंज के एकलव्य झा,अंडर 14 वजन में आदित्य चौधरी, अंडर 13 वजन में, सीद अग्रवाल, सिल्वर पदक हासिल करने वाली रितिका कुमारी, कांस्य पदक हासिल करने वाली जयंती कुमारी, सुप्रिया कुमारी चंद्र, रिषिता रमण, पदक हासिल करते हुए फारबिसगंज व जिला का नाम रौशन किया है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने परिवार व जिला को एक सीढ़ी ऊपर चढाने का काम किया है।
इस अवसर पर बच्चों के कोच व आई.के.आई. क्लब फारबिसगंज के अध्यक्ष सूरज आर्य व सचिव जयंती कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था जिसमे देश के 25 राज्यों के कुल 1500 बच्चे प्रतिभागी थे जिसमे बिहार से 15 बच्चों का चयन हुआ था। 15 बच्चों की सूचि में 07 बच्चे अररिया जिला के फारबिसगंज से चयन किये गए थे और आज इन बच्चों ने अपनी मेहनत व लगन से यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी जगह की मोहताज नहीं होती। बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया एवं जिस जूनून व जज्बे से उन्होंने खेल खेला वह यह दर्शाता है कि आने वाले समय में फारबिसगंज का नाम कूडो के क्षेत्र में भी स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।
सूरज आर्य ने बताया कि बच्चों को मैडल हिमाचल प्रदेश के स्वास्थय मंत्री राजीव सैजल, कूडो एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिहान मेहुल वोड़ा, बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार साह व अन्य के हाथों प्रदान किया गया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर बुके व माला पहनाकर और भारत माता की जय नारो के साथ स्वागत किया।
बधाई देने वालों में बिहार कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन कटिहार निवासी अशोक अग्रवाल , स्थनीय भाजपा विधायक मंचन केशरी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव, नगर मंत्री शिवम साह,स्थानीय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी यादव, चंदा देवी ,रश्मि अग्रवाल , अभिषेक झा, प्रिंस कश्यप, आयुष भगत,कृष्णा अग्रवाल,पंकज झा, निशांत वर्मा व अन्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 149