अररिया /अरुण कुमार
फॉरबिसगंज वार्षिक खेल महोत्सव २०२१ के सफल आयोजन के उपरान्त स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल के द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न कार्यकर्मों व खेल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सोमवार को ससम्मान मैडल पहनकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों को मैडल पहनकर उनका हौसला बढ़ाया गया। बताते चलें कि प्रतियोगिता में क्लास 6 से 8 तक के लड़कियों के समूह में स्किप्पिंग दौड़ में साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ चांदनी ने द्वितीय तो पूजा ने तृत्य स्थान प्राप्त किया, फ्लोटिंग बॉल में दीक्षा ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय तो विद्या ने तृतीया स्थान प्राप्त किया, पिचर दौड़ में दिव्यांशी ने प्रथम, बर्षा ने द्वितीय, साक्षी ने तृतीया, 80 मीटर दौड़ में साक्षी ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय तो दिव्यांशी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।
वही 6 से 8 तक के लड़कों के समूह में 80 मीटर दौड़ में हुसैन ने पहले स्थान को प्राप्त किया तो वहीँ जिन्शु ने द्वितीय तो सुमन ने तृतीया स्थान प्राप्त किया, 800 मीटर दौड़ में प्राप्त अक्षय प्रथम स्थान पर रहे तो सुमन द्वितीय वहीँ आशीष आनंद तृतीया स्थान पर रहे, स्टेपल दौड़ में आशीष आनंद (प्रथम स्थान), राहुल कुमार (द्वितीय स्थान) एवं सुमन व नविन कुमार (तीसरे स्थान) पर काबिज हुए।
वही दूसरी ओर सीनियर बच्चियों के समूह में 100 मीटर में सामिया(प्रथम), पूर्वा(द्वितीय), कैफे(तृत्य), पिचर दौड़ में संध्या (प्रथम), भावना (द्वितीय), स्किप्पिंग दौड़ में सामिया (प्रथम), सानिया (द्वितीय), पूर्वा (तृतीया), टग ऑफ़ वॉर में वी पी हाउस (प्रथम), अर्जुन हाउस (द्वितीय), के ऐन हाउस(तृतीया) रहे तो सीनियर बच्चों के समूह में 1600 मीटर में सिरीश आजाद, चन्दन, जुनैद, प्रियांशु, 100 मीटर में सुमित कुमार, आयुष, सादिक़ अनवर व अन्य प्रतियोगिताओं में अलग अलग बच्चों बच्चियों द्वारा सफलता हासिल की गई।
अथितियों में दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, संरक्षक कमलेश अग्रवाल, सचिव पूनम पांडिया, उपाध्यक्ष सीताराम भगत, कोषाध्यक्ष ई आयुष अग्रवाल, स्कूल की प्राचार्या श्रीमति पुतुल मिश्रा, उपप्राचार्य बी ऐन झा, रजनीकांत झा के द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों बच्चियों को मैडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
श्री अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपनी जिंदगी में आप इतने आदर्श का अनुपालन करें कि अन्य अभिभावक भी आपके आचरण को देखकर मिथिला पब्लिक स्कूल जैसे शैक्ष्णिक संस्थान में अपने बच्चों को भेजने के लिए लालहित हों।
कोषाध्यक्ष व पूर्व में मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र रहे ई आयुष अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिथिला पब्लिक स्कूल की नींव बहुत मजबूत है इसलिए इस स्कूल से पढ़े छात्र जहाँ भी जाते है वहां अपने स्कूल का एक अलग छाप छोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज को पढ़ाई की दिशा में अग्रसर ले जाने की बात हो या फिर समाज में सरोकारों का सम्मान करते हुए चीजों को आगे ले जाने की बात तो उसमें मिथिला पब्लिक स्कूल पंक्तियों में सबसे आगे नजर आएगा।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमति मिश्रा ने कहा कि बच्चे किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं और उन्हें गर्व होता है कि उनके स्कूल से बच्चे पढ़कर अलग अलग क्षेत्र में अव्वल स्थान पर काबिज हो रहे हैं। श्रीमति मिश्रा ने सभी अथितियों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए काफी गौरव का पल है कि दधीचि देहदान समिति के पदाधिकारियों द्वारा हमारे बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित होने का सौभाग्य मिला।
Post Views: 175