देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया ।उन्होंने कहा कांग्रेस अंग्रेजो के विभाजनकारी मानसिकता को आगे बढ़ा रही है ।पीएम मोदी ने कहा पीएम मोदी ने सीडीएस जनरल रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत का जिक्र करते हुए कहा कि जब बॉडी वहां से निकल रही थी, तब हर तमिलवासी की आंखों में आंसू थे लेकिन तमिल सेंटीमेंट को उभारने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा इन बातों से नफरत रही है. विभाजनकारी मानसिकता इनके सीने में घर कर गई है. अंग्रेज चले गए लेकिन ये उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है।पीएम मोदी ने कांग्रेस की एक के बाद एक चुनाव में हार का जिक्र भी किया और कहा कि जो लोकतंत्र की प्रक्रिया से हमें रोक नहीं पा रहे, वे यहां अनुशासनहीनता करके हमें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हें यहां भी विफलता मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश में वो बीज बो रहे हैं जो अलगाव की जड़ों को मजबूत करे। सदन में ऐसी बातें हुईं जिससे देश के कुछ लोगों को भड़काने का भरपूर प्रयास किया गया। कांग्रेस का गेम प्लान साफ समझ आता है।उन्होंने कहा कि लाखों आए और चले गए लेकिन ये देश अजर-अमर है। इस देश को कुछ नहीं होना है।ये देश एक था श्रेष्ठ था।ये देश एक है और श्रेष्ठ है।इसी विश्वास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि यहां कर्तव्यों की बात करने से भी कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है. विकृति से भर देना और विवाद खड़ा कर देना हैरान कर देने वाला है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते रहे हैं कि मोदी नेहरू का नाम नहीं लेते हैं। आज ये मुराद भी पूरी कर रहा हूं। आपकी प्यास बुझा रहा हूं। कर्तव्य को लेकर पंडित नेहरू ने कहा था, “मैं आपसे फिर कह रहा हूं कि आजाद हिंदुस्तान है।आजाद हिंदुस्तान की सालगिरह हम मनाते हैं। आजादी के साथ जिम्मेदारी होती है। जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं।उस जिम्मेदारी को पूरी नहीं करते तो आप आजादी को बचा नहीं सकते.”
पीएम मोदी ने कहा कि विद्या और ज्ञान के लिए एक-एक क्षण महत्वपूर्ण होता है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों से कहूंगा कि आप ये मंथन जरूर कीजिए कि कहीं आप इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण को नष्ट तो नहीं कर रहे।आप मुझे और मेरे दल को कोसने के लिए बहुत कुछ करते है, कोसते रहिए लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव का ये पर्व सकारात्मक योगदान का पल है।
पीएम ने देशवासियों से भी एकजुट होकर शताब्दी वर्ष से पहले मिलकर लक्ष्यों को हासिल करने की अपील की और कहा कि राजनीति चुनाव मैदान में करते रहिए। जो समय मिला है उसका सदुपयोग करें और स्वर्णिम भारत के निर्माण में कोई कोताही न बरतें। पीएम ने राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का अनुमोदन किया और चर्चा में हिस्सा लेने वाले सदस्यों का आभार जताया ।
Post Views: 419