किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत अन्तर्गत बारहवीं बटालियन एसएसबी के जवानों का आयुष्मान कार्ड को ऐक्टिवेट किया जा रहा है। जिसमें रविन्द्र कुमार,अखन्डा मंडल,महेश कुमार आदि कई जवानों का आयुष्मान कार्ड को ऐक्टिवेट किया गया। बताते चलें कि आयुष्मान कार्ड गरीब तथा पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य सम्बन्धी बड़ी एवं गंभीर बिमारियों के मुफ्त इलाज के लिए प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के दिन इसका शुभारंभ किया गया था । तब से आज तक लगभग देश के लाखों लोग इस कार्ड से अपना इलाज करवा कर स्वास्थ्य हुए हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत भारत सरकार मिलिट्री व पारा मिलिट्री के जवानों को भी लाभान्वित करने का काम किया है । उनको भी आयुष्मान भारत की योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। जिसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में जवानों का स्वास्थ्य कार्ड को एक्टीवेट किया जा रहा है।
Post Views: 157