अररिया :तकनीकी एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित,अवैध खनन रोकने को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में तकनीकी टास्क फोर्स/खनन टास्क फोर्स कि समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार प्रत्येक बिंदुओं पर कार्य प्रगति एवं अनुपालन की गहन समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जल निस्सरण, लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया एवं संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं तकनीकी अधिकारियों द्वारा कार्य की प्रगति एवं उपलब्धि से अवगत कराया गया। प्रगति संतोषजनक पाया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचइडी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देशित किया गया कि लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जलापूर्ति की समस्याओं को दूर करना सुनिश्चित करें। कोताही बरतने वाले संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमएसडीपी योजना अंतर्गत संबंधित विभागीय कार्य एजेंसी द्वारा पूर्ण कराए गए कार्यों की समीक्षा करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी तकनीकी पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय बनाकर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करें।






कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी अररिया एवं फारबिसगंज को सड़कों का ससमय मेंटेनेंस तथा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मति हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला खनन के कार्यों की समीक्षा के दौरान खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध दिनांक 01.01.2022 से 04.02.2022 तक कुल 17 वाहनों को जब्त करते हुए राजस्व के रूप में 453275 रुपये की वसूली की गई है। उप विकास आयुक्त द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नियमित रूप से ओभरलोडिंग बालू / गिट्टी लदे वाहनों की जाँच कर नियमानुकुल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध मिट्टी और बालू खनन में पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सभी सीओ, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को हर हालत में नियमानुसार अवैध खनन पर नियंत्रण एवं छापामारी में तेजी लाने का निर्देश दिए। सभी विभागीय कार्य एजेंसी को निर्देशित किया गया कि रॉयल्टी की कटौती कर नियमानुसार राशि ससमय जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया जिला परिवहन पदाधिकारी,सहायक योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, आरडब्ल्यूडी, मनरेगा, सिंचाई एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।











[the_ad id="71031"]

अररिया :तकनीकी एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित,अवैध खनन रोकने को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

error: Content is protected !!