किशनगंज :जिले में 16.65 लाख लोगो को लगाया जा चुका है टीके का पहला डोज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चार दिवसीय टीकाकरण महाअभियान: प्रथम दिन 4 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया टीका

अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए टीकाकृत होना अतिआवश्यक : सिविल सर्जन

तीसरी लहर से बचाव के लिए बूस्टर डोज लेना जरूरी: डीपीएम

किशनगंज :जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण को ले चार दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन 4000 से अत्यधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया । सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए जिले में सोमवार से चार दिवसीय टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें 15-17 उम्र के छात्र-छात्राओं के साथ 18 वर्ष के अधिक उम्र के टीकाकरण से वंचित सभी लोगों को टीका लगाने के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को प्रीकॉशन डोज से टीकाकृत किया जा रहा है। हालांकि वैसे भी बुजुर्ग जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रसित है उन्हें भी कोविड-19 टीकाकरण की प्रीकाॅशनरी डोज दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने ज़िले के सभी छात्र-छात्राओं के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को समय पर अपनी प्रीकाॅशनरी डोज लेने के लिए अपील की है।

अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए टीकाकृत होना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने ज़िले के बुजुर्गो एवं उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने आस-पास के बुजुर्ग अभिभावकों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाये रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी को अपनी प्रीकॉशनरी डोज नियत समय पर आवश्यक रूप से लेनी चाहिए। क्योंकि हम भी समाज के कर्णधार हैं। हम सभी का कार्य ही कुछ ऐसा है कि हमें अपने दायित्वों के निर्वहन के क्रम में अधिक से अधिक लोगों से मिलना पड़ता है। ऐसे में यदि ख़ुद ही संक्रमित हो गये तो फिर परिवार को संभालना मुश्किल हो जाएगा। वहीं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों से अपील की जा रही है कि वे लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण आवश्य लगवा लें। ताकि ख़ुद के साथ समाज को भी सुरक्षित रखने में सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। वहीं अपने निकटतम सगे-संबंधियों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित करें। जबतक आप सुरक्षित नही रहेंगे तब तक किसी और को सुरक्षित रखने में आप असमर्थता ज़ाहिर करेंगे। इसलिए समय पर सभी लोग टीका जरूर लगा लें।







190 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन:


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए एवं टीकाकरण को गति देने के लिये जिलाधिकारी की अगुआई में चार दिवसीय महा टीकाकरण अभियान में ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 190 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 81.36 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 16.65 (खबर लिखे जाने तक ) लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 9.57 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 6.97 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 8957 व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज भी लगायी गयी है । जिलाधिकारी ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण से ही संक्रमण से विजय पा सकते है। उन्होंने बताया कि आगामी 08 ,10 एवं 12 फ़रवरी को भी राज्यव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इस दौरान ऑन स्पॉट टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम होंगे।

संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव को लेकर बूस्टर डोज़ लेना जरूरी:


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जा रही है। इसलिए सभी लक्षित लाभुक चाहे वह किसी भी गंभीर रोग से ग्रसित ही क्यों न हो वह अपने नियत समय पूरा होते ही अपना बूस्टर डोज लेने के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा लें। ताकि समाज को सुरक्षित रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सके। क्योंकि जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 15 से 17 वर्ष तक के युवाओं को टीकाकृत किया जा रहा है। वहीं 18 आयुवर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को टीके की पहली डोज़ एवं दूसरी डोज़ दी जा रही है। सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बूस्टर डोज़ यानी प्रीकाॅशनरी डोज लगाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।











किशनगंज :जिले में 16.65 लाख लोगो को लगाया जा चुका है टीके का पहला डोज

error: Content is protected !!