नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नीति आयोग ने बिहार के कई जिलों को एस्पिरेशनल(आकांक्षी) जिला घोषित किया था,जिसमे नवादा को भी अब्बल स्थान मिला है।आकांक्षी जिले में नवदा ने इससे पूर्व जल संरक्षण,शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि में बेहतर कार्य करने के लिए नीति आयोग ने जिले को आकांक्षी जिले का दर्जा दिया था।एक बार फिर से नीति आयोग ने जिले को स्किल डेवलपमेंट और फाइनेंसियल इंक्लूजन में बेहतर कार्य के आधार पर जिले को 3 करोड़ की राशि दी है।
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए जिलाधिकारी नवादा को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। जिले में लगातार हो रहे विकास कार्यों के परफॉरमेंस के आधार पर एक बार फिर से आकांक्षी जिले की श्रेणी में शामिल किया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के युवा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है।जीविका के माध्यम से महिलाओं को मुर्गी पालन,बकरी पालन,मशरूम उत्पादन,मधुमखी पालन,सिलाई,ब्यूटी पार्लर,सॉफ्ट टॉय सहित कई कार्यों को जरियर उन्हें ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।कौशल विकाश के जरिये श्रम संसाधन के द्वारा युवाओं को रोजगार मुहैया कराए गए है।विगत कुछ दिनों में जिले में कई रोजगार कैम्प लगाकर उन्हें नौकरी दी गयी है।इसके अलावा फाइनेंसियल इंक्लूजन में जिले का परफॉरमेंस बेहतर रहा है।
इसके लिए जिले में जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी का भुगतान लाभुकों को डीबीटी के जरिये ही किया जा रहा है।जिले में पेंशन योजना हो,पीडीएस का आधार से लिंकेज,बैंक खातों के आधार से लिंकेज लगभग 90 प्रतिशत कर लिया गया है।12 लाख से अधिक लोगों का जन धन खाता बैंकों में खोला गया है।मुद्रा लोन में 230 करोड़ की राशि निर्गत की जा चुकी है।
इसके अलावे जितने भी योजनाएं चलाई जा रही है उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुँचाया गया है।फाइनेंसियल लिटरेसी जो सबसे महत्वपूर्ण है उसे लोगो को अवगत कराने के लिए समय समय पर बैंकों में कैम्प लगाकर लोगों को जानकारियां दी गयी है,जिससे लोग बैंक को नजदीक से समझ सके उनसे बेहतर लाभ प्राप्त कर सकें।।इसके अलावा आकांक्षी जिले के जितने भी पैमाने है उसपर जिला का परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
Post Views: 126